March 22, 2025

भतीजे ने चाचा पर किया टांगी से हमला

कोरबा। जटगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत धोबधाट पटेल पारा में भतीजे ने चाचा पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे जटगा स्थित है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है।
19 वर्षीय पुरुषोत्तम पटेल का विवाद गांव में ही रहने वाले उसके दोस्तों से हो गया। उसका चाचा 36 वर्षीय बनवारी लाल पटेल बीच-बचाव करने पहुंचा, जहां उसके ही भतीजे ने उस पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। इसकी सूचना ग्रामीणों ने जटगा चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the word