March 22, 2025

पति-पत्नी की कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम छेरकाबांध में पीएम आवास में निवासरत धनवार बुजुर्ग दंपति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मौत के कारणों की विवेचना कर रही है।
जानकारी से ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम छेरका बांध मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास में निवासरत सुनाराम धनवार 55 वर्ष व उसकी पत्नी सुकवारीन धनवार की संदिग्ध अवस्था में घर के भीतर लाश मिली है। गांव की सरपंच ने बताया कि दोनों अकेले ही घर पर रहा करते थे। जब आसपास के लोगों दो दिनों से उन्हें नहीं देखा तो शुक्रवार शाम को कुछ लोगों ने सुनाराम के घर का दरवाजा खोला। जहां कमरे के भीतर दोनों पति पत्नी मृत हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। लैंगा सरपंच ने पसान थाना में घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस की जांच में खुलासा होगा कि इनकी मौत की असल वजह क्या है।

Spread the word