मतदान को लेकर आमजन को किया गया जागरूक
कोरबा। जय बूढ़ादेव कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्यारे लाल आदिले के दिशा निर्देश में नोडल अधिकारी स्वीप प्रो. रामगोपाल यादव ने गोद ग्राम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली।
स्वयंसेवकों ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से मतदान करने की अपील की। जो भी युवा-युवती 18 वर्ष के हैं उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने कहा गया। नोडल अधिकारी ने महाविद्यालय के नवीन छात्र-छात्राओं को मतदान की जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए व अपने आसपास के लोगों को जागरुक करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ताहिरा बेगम, प्रो. चंद्रशेखर रात्रे, अजय पैकरा, सुनील जायसवाल स्वयंसेवक अजय अहिर, दीप्ति कुमारी आदि उपस्थित रहे।