December 24, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय में एमए हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में एम.ए. हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। समारोह का आयोजन तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आईके कौशिक ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में शिव कुमार दुबे, हरनारायण कश्यप ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की। यह कार्यक्रम खुशी के पलों को याद दिलाने के लिए शिक्षकों और दोस्तों के साथ बिताए वर्षों को समर्पित था। कार्यक्रम को सफल बनाने में पायल, पूनम, तारिणी, प्रमिला, अंजू, शिवम, प्रकाश, सत्या, देवी, का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा मनभावन फोटो सत्र के साथ यादों की झलक कैमरे में संजोते हुए संपन्न हुआ।

Spread the word