December 23, 2024

पावर इंपेरिया की महिलाओं ने लिया सावन झूले का आनंद

कोरबा। सावन के पवित्र माह के बीते शनिवार को पावर इंपेरिया की महिलाओं ने हर्ष उल्लास के साथ सावन झूले का आनंद लिया। आयोजन में कल्पना मिश्रा, तारा सोनी, राज कौर, बबली, प्रतीमा पारेख, रश्मि, नीता, विनिता, रेखा, भारती, रेनू, रिंकू, रजनी, रूमित, अर्चना, दिशा, मधु, सोनल, चिनाशा, अर्चना सिंह, किरण, मिकी, अन्नू, जागृति गुप्ता, जागृति सिन्हा, गायत्री, शीला साहू, रंजीत, रेनू यादव, सुमन, डाली, श्रेशी, मोहिनी, सरिता, नमिता आदि उपस्थित रहे।

Spread the word