November 22, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय के प्राचार्य व छात्र-छात्राओं ने विस अध्यक्ष डॉ. महंत को सौंपा ज्ञापन

0 प्राध्यपकों एवं कर्मचारियों की पेंशन, जीपीएफ एवं प्रान नंबर समस्या तथा विद्यार्थियों ने प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक नियुक्त करने की रखी मांग
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय के प्राचार्य तथा छात्र-छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। विस अध्यक्ष ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। डॉ. महंत कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल होने रविवार को हरदीबाजार पहुंचे थे।
पूर्व विधायक बोधराम कंवर के मार्गदर्शन में विधायक पुरुषोत्तम कंवर निवास पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है। छठवें दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कार्यक्रम में शरीक हुए। कार्यक्रम में विधायक पुरुषोत्तम कंवर तथा जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार ने प्रभारी प्राचार्य प्रो. अखिलेश पांडेय तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष से मिलवाया। प्रो. पांडे ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की पेंशन, जीपीएफ एवं प्रान नंबर की समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित कला एवं वाणिज्य के सात विषयों में प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए मांग की। निकट भविष्य में सरकारी नियुक्ति संभव नहीं होने की स्थिति में खनिज न्यास मद से वेतन पर प्राध्यापकों-सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति करने का आग्रह भी किया। यदि छात्रों की यह मांग पूरी हो जाती है तो उन्हें स्ववित्तीय शुल्क नहीं देना पड़ेगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे समस्त विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो धनराशि के अभाव में महाविद्यालय के इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं ले पाते थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने महाविद्यालय की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर सभी समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया। मौके पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के यूपनारायण यादव, दुर्गेश कुमार कुंभकार, हेमा गुप्ता, मुकेश कुमार निर्मलकर, भारती कुंभकार, भावना एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखी।

Spread the word