यात्री ट्रेनें विलंब से पहुंच रहीं कोरबा, लंबे समय से बनी हुई है समस्या
0 यात्रियों को हो रही परेशानी
कोरबा। राजधानी से उर्जाधानी तक ट्रेन का सफर काफी मुश्किलों भरा बना हुआ है। इससे राहत दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक प्रयास नहीं करने से यात्रियों की समस्या बढ़ती जा रही है।
हसदेव एक्सप्रेस हो या फिर लिंक एक्सप्रेस, मेमू लोकल व पैसेंजर ट्रेन भी समय पर नहीं चल रही है। मंगलवार की रात यहां आने वाली हसदेव एक्सप्रेस जिसे 9.45 बजे कोरबा में होना था इस समय तक वह कापन में खड़ी थी। यह गाड़ी एक घंटा विलंब से कोरबा पहुंची तो बुधवार को कोरबा आने वाली लिंक एक्सप्रेस यहां 5 घंटा 16 मिनट देरी से आई। यह गाड़ी लगातार विलंब से चल रही है। यात्रियों की परेशानी इस बात को लेकर भी रही कि यह गाड़ी दोपहर 2.31 बजे चांपा से कोरबा के लिए रवाना तो हुई, लेकिन 37 किलोमीटर की दूरी तय करने इसे 2 घंटा लग गया और यह गाड़ी 4.31 बजे यहां पहुंच सकी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की ओर से लगातार जिले के यात्रियों की उपेक्षा की जा रही है। ब्लाक हो या न हो, यहां की गाड़ियों को विलंब से चलाने की अनिवार्यता सी हो गई है। लिंक एक्सप्रेस रायपुर तक अपने निर्धारित समय में पहुंचती तो है, लेकिन उसके बाद इस गाड़ी को विलंब करना शुरू कर दिया जाता है।