December 23, 2024

अच्छी बारिश से रोपा लगाने के काम ने पकड़ा जोर, किसानों के खिले चेहरे

कोरबा। समय के साथ जिले में मौसम अनुकूल हो गया है और पूरी रफ्तार से बारिश का क्रम बना हुआ है। इससे किसानों की चिंता कम हुई है और खेतों में कृषि कार्य तेज हो गए हैं। खासतौर पर खरीफ सीजन की फसल धान का रोपा लगाने का काम अपेक्षाकृत जोर पकड़े हुए है।
कोरबा जिले के पांच विकासखंडों में 50 हजार से ज्यादा किसान खेती से जुड़े हुए हैं जो आजीविका के लिए मुख्य रूप से इस पर टिके हैं। दूसरे सावन की शुरुआत के साथ बारिश की अच्छी स्थिति ने किसानों को खुश कर दिया है। सभी क्षेत्रों में किसानों और उनके सहयोगियों के अपने खेतों में काम करने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। इधर भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि 5 अगस्त की स्थिति में कोरबा जिले में 82.4 मिमी वर्षा हुई। इसमें सर्वाधिक 15.4 मिमी वर्षा दर्री में हुई जबकि पसान, कटघोरा और कोरबा तहसील में 10 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। वहीं भैसमा, पाली, पोड़ी उपरोड़ा में 8 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।

Spread the word