December 25, 2024

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत का श्यामू जायसवाल ने किया स्वागत

0 श्रमिकों की समस्याओं से कराया अवगत
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा व्यास पर डॉ. श्याम सुंदर पाराशर महाराज विराजमान हैं और श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे हैं। भागवत के छठवें दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कथा श्रवण करने हरदीबाजार पहुंचे। इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने समर्थकों के साथ अपने निवास पर डॉ. महंत का भव्य स्वागत किया व उन्हें क्षेत्र में श्रमिकों की समस्याओं से अवगत करवाया। विधानसभा अध्यक्ष ने भी श्रमिकों के संरक्षण में यथासंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया व साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी तैयारी में जुट जाने का निर्देश इंटक जिलाध्यक्ष को दिया।
स्वागत कार्यक्रम में जिला महासचिव शेत मसीह (आनंद भैय्या), कुलदीप राठौर, संत चौहान, अभिषेक कंवर, खगेश बरेठ, घासी भारद्वाज, सुरेश कश्यप, अजय यादव, कान्हा अहीर, घासी भारद्वाज, रणविजय चौहान, जफर डेविड कश्यप, अक्षय कश्यप, सुरेश कश्यप, कुशल कश्यप, दुबराज कंवर, गंगा यादव, छत्तर यादव, नरेंद्र धीवर, आदित्य चौहान, नरेंद्र, हेमलाल प्रजापति, अंसारी, संत चौहान सहित सैकड़ों श्रमिक साथी उपस्थित रहे।

Spread the word