December 25, 2024

भाजपा नेता मनोज शर्मा ने किया नीरा बुनकर भवन का उद्घाटन

कोरबा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 अगस्त 2015 को देश में राष्ट्रीय हथकरधा दिवस की शुरुआत की थी। इसका असली मकसद यह था कि देश के मातृशक्ति को आत्म निर्भर बनाना। उक्त बातें भाजपा नेता मनोज शर्मा ने कही।
मनोज शर्मा ने राष्ट्रीय हथकरधा दिवस के एक दिन पहले कटघोरा विधानसभा के बांकीमोंगरा में लक्ष्मी देवांगन की मां नीरा बुनकर भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंडित राम कुमार दुबे महराज, बुनकर भवन में बुनाई करने वाली मातृशक्ति देवेश्वरी, उर्मिला, हेमलता के साथ लखन लाल देवांगन, भागवत विश्वकर्मा, लखेश्वर खुटे, तुलसी ठाकुर, कृष्ण, रवी सोनी, सहसराम पटेल, राम दयाल, राम नाथ, राम कुमार, नीराकार नाहक, सिदार, राजु हरीश नायर, मालिक राम, गणमान्य नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word