December 25, 2024

कुसमुंडा-भिलाई बाजार मुख्य मार्ग जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी

कोरबा। कबीर चौक से गेवरा बस्ती धरमपुर होते हुए भिलाई बाजार से लेकर हरदीबाजार तक की सड़क की हालत जर्जर हो गई है। इस पर लोगों चलना मुश्किल हो गया है। कई राजनेता मुख्य मार्ग से आवाजाही करते हैं, लेकिन इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
सड़क पर पानी तालाब की तरह भर जाता है। इसमें छोटे वाहन चालक गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। स्कूली बच्चों को इसी मार्ग से आवाजाही करना पड़ता है। गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गहराई का पता नहीं चलता जिस कारण छोटे वाहन चालक, स्कूली बच्चे इन गड्ढों में गिर कर चोटिल हो जाते हैं। गड्ढों के कीचड़ युक्त पानी की छींटों से स्कूली बच्चों के कपड़े भी ख़राब हो जाते हैं। वहीं सड़क किनारे निवासरत लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। सड़क का कीचड़ उनके घरों तक पहुंच जाता है। कुसमुंडा-भिलाई बाजार मुख्य मार्ग है। इस मार्ग में चौबीसों घंटो लोगों की आवाजाही होती है, फिर भी इस मार्ग की सुध कोई नहीं ले रहा। मुख्य मार्ग के सुधार के लिए कुछ स्थानीय लोग पूर्व कलेक्टर को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन आज तक सड़क का सुधार नहीं हुआ है। यदि एसईसीएल कुसमुंडा, गेवरा प्रबंधन चाहे तो इस सड़क की मरम्मत करवा सकता है। लोगों का कहना है कि उन्हें अपने कोल प्रोडक्शन से ही फुर्सत नहीं, और न ही क्षेत्रीय राजनेताओं को इस मार्ग की सुध लेने का समय है। कभी भी इस मार्ग में गड्ढों के कारण बड़ी घटना घट सकती है।

Spread the word