December 24, 2024

नीलकंठ बोल बम सेवा समिति बैधनाथ धाम रवाना

-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)। बाबा नगरी बैधनाथ धाम के लिए नीलकंठ बोल बम सेवा समिति जांजगीर, बिलासपुर से स्पेशल बस के माध्यम से बाबा बैधनाथ धाम झारखंड के लिए गुरुवार सुबह को रवाना हुआ। बैधनाथ धाम पहुंचकर जल अभिषेक कर क्षेत्र के सुख शांति की कामना करेंगे।

बैधनाथ रवाना होने वालों में हरदीबाजार से जगदीश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, जांजगीर से रिकेश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विजय बंसल, अभिषेक सिंह (गोलू), लक्ष्मी साहू, पंकज श्रीवास, हेमंत मिश्रा, रायपुर से मनोहर अग्रवाल, बिलासपुर से बुलेट अग्रवाल, शिव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष केडिया, दिलीप गावड़े, राकेश अग्रवाल शामिल हैं। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ हरदीबाजार की ओर से शिव भक्तों को श्रीफल व राधे राधे नाम का पट्टा दे कर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए स्पेशल बस से रवाना किया गया। इस दौरान छग श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष राजाराम राठौर, उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, सचिव निलेन्द्र राठौर, सुरेंद्र राठौर, हरिराम अग्रवाल, नरेश राठौर (एमआर इंटरप्राइजेज) उपस्थित थे।

Spread the word