November 7, 2024

छत्तीसगढ़ द्विज परिवार ने किया मिष्ठी शर्मा की प्रतिभा को सम्मानित

कोरबा। कामयाबी तभी मिलती है जब वह वो काम करे जिससे वह प्यार करता है, या फिर जो भी काम वह करता है उससे प्यार करना सीख ले। जब हम अपने भीतर छुपी हुई प्रतिभा को पहचानने लगेंगे जीवन का आनंद स्वयं को जानने में है। स्वयं का निरिक्षण करना, अपनी प्रतिभा का पता लगाना और अपनी उस विशेष प्रतिभा का निरंतर विकास करना, वास्तव में यही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिये। यदि हम ऐसा कर लेते हैं, तभी सही मायने में हम सफल हो पायेंगे और इन्हीं बातों को सार्थक कर दिखाया बालको द्विज परिवार की नन्ही परी मिष्ठी ने।

छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के निर्देश पर ताइक्वांडो जिला इकाई रायगढ़ के अग्रोहा भवन में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। 2 दिन तक चले इस 19वीं जूनियर और 6वीं कैडेट चैंपियनशिप में बस्तर जैसे सुदूर अंचल के खिलाड़ियों के साथ जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, धमतरी जैसे स्थानों से राज्य भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ताइक्वांडो में अपना नाम रोशन करते हुए बालको कोरबा निवासी छत्तीसगढ़ द्विज परिवार के सदस्य श्वेता- विकास शर्मा की सुपुत्री मिष्टी शर्मा ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम किया और गोल्ड जीतकर जिले का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करने उत्साहित है। राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा कर्नाटक में आयोजित है, जिसमें मिष्टी पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। इससे पहले मिष्टी ने कई गोल्ड और अन्य सम्मान अपने नाम किया है। मिष्टी शर्मा के इस कार्य पर बालको द्विज परिवार के वरिष्ठ सदस्य संतोष तिवारी, रामकिशोर शर्मा, रेखा शर्मा, रामकृष्ण पांडेय, ज्योति शर्मा, राजीव शर्मा, अमित शर्मा, सुनील पांडेय, सुशांत पांडेय, समृद्धि शर्मा के साथ समाज के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्यों ने उनके बालको आवास में जाकर बधाई प्रेषित करते हुए बिटिया को और आगे बढ़ते हुए माता-पिता के साथ समाज का नाम रोशन करने आशीर्वाद प्रदान किया।

Spread the word