November 22, 2024

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों को खिलाई गई एल्बेन्डाजोल की गोली

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड पाली के शासकीय प्राथमिक शाला शांतिनगर बोईदा के स्कूली बच्चों को गुरुवार को मध्यान्ह भोजन के पश्चात शासन के नियमानुसार एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। जो बच्चे अनुपस्थित रहे उन्हें माप अप दिवस 14 अगस्त दिन सोमवार को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस गोली को खाने से बच्चों को क्रीमी आदि पेट से संबंधित बीमारियों से राहत मिलती है।
शांतिनगर बोईदा स्कूल के कुमारी दिशा, माधवी, लतिका, जानवी, तमन्ना, मोनिका, नवीन कुमार, योगेश कुमार, मयंक कुमार, पुष्कर कुमार, वैष्णवी, विवेक सिंह, आशू कुमार, इंद्र कुमार, समीर कुमार, नमन कुमार, गणेशु, खुशबू आदि स्कूली बच्चों को को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मरावी, प्रधान पाठक मनोज चौबे एवं वरिष्ठ शिक्षक संतोष यादव उपस्थित रहे।

Spread the word