December 23, 2024

श्रीवास एकता महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव

कोरबा। एकता श्रीवास महिला मंडल ने सीतामढ़ी के सामुदायिक भवन में धूमधाम से सावन उत्सव मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने सावन झूला का आनंद उठाया।
सावन उत्सव की शुरुआत भगवान शिव के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजन में सभी महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सावन उत्सव में समिति की अध्यक्ष गायत्री श्रीवास, सचिव माया श्रीवास, कोषाध्यक्ष बसंती श्रीवास, मंदाकिनी श्रीवास, मीना श्रीवास, पुष्पा श्रीवास, ज्योति श्रीवास, चित्ररेखा श्रीवास, निर्मला श्रीवास, करुणा श्रीवास, ममता श्रीवास, रीता श्रीवास, प्रभा श्रीवास, पूर्णिमा श्रीवास, लक्ष्मीन श्रीवास, सुनीति श्रीवास, वृंदा श्रीवास, सीता श्रीवास, निता श्रीवास एवं समिति की सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहीं।

Spread the word