December 23, 2024

CORONA BREAKING : कोरबा में 20 सहित प्रदेश में कोरोना के आज 1108 नए मरीज मिले.. 462 हुए डिस्चार्ज व 14 की मौत

कोरबा 27 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार प्रदेश में आज रात 9 तक कोरोना के 1108 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 462 मरीज आज डिस्चार्ज किए गए तो 14 मरीजों की दुर्भ्ग्यवश मृत्यु हो गई है। कोरबा जिले में संभावित 20 संक्रमित मिले है।

देखिये जिलेवार सूची :

कोरबा में आज मिले संभावित 20 नए संक्रमित

गुरुवार को कोरबा जिले में कोरोना पॉजिटिव के 14 नए मामले दर्ज हुए हैं। अकेले 7 प्रकरण ग्राम कुदमुरा में सामने आए हैं जहां एक परिवार के 3, एक अन्य परिवार के 2 सदस्य सहित कुल 7 सदस्य संक्रमित हुए हैं। इसी तरह आरपी नगर कालोनी में 2 महिला भी संक्रमित पाई गई है। बालको के 4 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं जिनमें बालको गेस्ट हाउस का भी 1 कर्मचारी शामिल है। एनटीपीसी के कृष्णा विहार कालोनी से भी 1 पॉजिटिव केस दर्ज हुआ है। इन सभी की कोरोना जांच जिला अस्पताल एवं कोरबा स्थित लैब में कराई गई थी। चिन्हित सभी संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल लाए जाने की तैयारी की जा रही है एवं इनकी संपर्क हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है ताकि संबंधितों का भी ऐहतियातन टेस्ट कराया जा सके।

वहीं 3 कलेक्टोरेट में राजस्व विभाग के कर्मचारी, पाली फारेस्ट कॉलोनी, एसईसीएल हॉस्पिटल एवं पोड़ी उपरोड़ा से 01-01 मरीज मिलने की खबर है जिसकी पुष्टि नही हुई है।

 

Spread the word