December 23, 2024

अनिश्चितकाल आंदोलन 13 अगस्त से, राजधानी में जुटेंगे जिले के हजारों शिक्षक एलबी

0 एक सूत्रीय मांग को लेकर जिले में चल रहा धरना प्रदर्शन
कोरबा।
जिले के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग प्रांतीय आह्वान पर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन में हैं। आंदोलन के संबंध में प्रदेश महामंत्री तरुण प्रकाश वैष्णव ने बताया कि जिले के पांचों विकासखंड के समस्त एलबी संवर्ग के समस्त शिक्षक हड़ताल में शामिल हैं। शासन जब तक हमारी एक सूत्रीय मांग पूरा नहीं करती है तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। हमारी मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर, क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर, 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान करना है।
जिला अध्यक्ष विनोद साण्डे एवं जिला सचिव अशोक कुमार राठिया ने संयुक्त बयान जारी कर कोरबा जिले के समस्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों को 13 अगस्त को धरना स्थल रायपुर तुता में पहुंचने एवं आंदोलन को और उग्र करने हेतु बढ़ चढ़कर अपना समर्थन देने का आह्वान किया है। आज के आंदोलन में कोरबा ब्लॉक से शैलेंद्र मार्बल एवं लव चौहान, करतला ब्लॉक से यादन सिंह कंवर, पोंडी ब्लॉक से संजय कुमार राठौर, पाली ब्लॉक से कृष्ण कुमार मरावी, कटघोरा ब्लॉक से फिरत राम पटेल एवं विजय कुर्रे एवं जिला से उत्तरा कुमार साहू, मंगल जगत, नंदकुमार राजवाड़े, दिनेश खांडे, प्रवीण पलिया, हनुमान सिंह राजपूत, अशोक कुमार साहू, शैल श्रीवास, अनीता चौहान, मनोरमा तिर्की, उषा नामदेव, कुसुम लता साहू, भागबली केवर्त, नमिता कड़वे, भरत ध्रुव सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

Spread the word