December 23, 2024

बोईदा रासेयो ने किया पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

0 विद्यालय प्रांगण में चलाया सफाई अभियान, रोपे पौधे
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मेरी माटी-मेरा देश के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम डॉ. मनोज कुमार सिन्हा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, वाईके तिवारी जिला संगठक कोरबा के पथ प्रदर्शन में के साथ लखनलाल बंजारे प्राचार्य बोईदा के संरक्षण में पौधों का रोपण किया गया। साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे विद्यालय परिसर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान घास उन्मूलन, कूड़ा करकट, निदान के साथ पूर्ण रूप से स्वच्छता फैलाया गया।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, सुनील कुमार मिश्रा, सेत कुमार साड, परमेश्वर मराठा, पुरुषोत्तम देवांगन, देवी दयाल सिंह, वीरेंद्र कुर्रे, संजय पांडे, नेटी, राजेंद्र कुमार कौशिल, भारती सिंह तोमर, निहारिका, छाया रानी कुर्रे, दीपा मरावी, किरण जांगड़े, श्याम मरावी के साथ स्वयंसेवक तुलसी पटेल, वीरेंद्र यादव, साहिल नायक, नरेंद्र कुमार, लकेश्वर श्रीवास, टीसा मरावी, भूमिका पटेल, निशा पटेल, प्रतीक्षा, रिया ओगरे, रजनी पटेल, रितु पटेल, तोशिका पटेल, सरस्वती पटेल, गिरीश नायक, कृष्णा, लव कुमार के साथ समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word