December 23, 2024

ट्रैफिक जवान की वसूली का वीडियो हुआ वायरल

कोरबा। जिले में जाम की समस्या से लोग बेहाल हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अवैध वसूली के कारण जाम लगने का आरोप सच होता प्रतीत हो रहा है। एक वीडियो में ट्रैफिक जवान ट्रक चालकों से 200-200 रुपये लेता नजर आ रहा है। ज्ञात रहे कि जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण अध्यक्ष भी इसी तरह का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक से शिकायत कर चुके हैं।
ट्रैफिक जवान के रूपये लेते हुए का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे कोरबा सर्वमंगला कनबेरी नहर मार्ग का बताया जा रहा है। यहां खड़ा ट्रैफिक जवान प्रति ट्रेलर चालकों से 200-200 रुपये की वसूली कर रहा है। वसूली करने के लिए वाहनों को भी रोक दिया जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इसके कारण लोगों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व इसी तरह की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सपना चौहान और ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने की थी। उन्होंने सीधा आरोप लगाया था कि अवैध वसूली के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। अब वीडियो वायरल होने के बाद जाम लगने का कारण भी यही उजागर हो रहा है। अब देखना होगा कि महकमा इस मामले में संबंधित जवान पर क्या एक्शन लेता है।

Spread the word