January 14, 2025

विनायक महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव, चांदनी बनी सावन क्वीन

कोरबा। जैसा कि चारों और सावन उत्सव की धूम मची हुई है। सावन के महीने की फुहार में विनायक महिला मंडल ने भी सावन उत्सव का कार्यक्रम हरी मंगलम में किया। कार्यक्रम की रूपरेखा राखी पांडे एवं सोनल शर्मा ने तैयार की। गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ सावन के गीत सावन के नृत्य सावन पर विभिन्न प्रकार की शायरियां सावन गेम आदि कार्यक्रम हुए।
सावन क्वीन में कैटवॉक एवं टैलेंट राउंड में चांदनी सोनी प्रथम एवं लकी ड्रा में प्रीति गुप्ता द्वितीय रहीं। अंत में हाऊजी गेम हुआ। सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम की सभी सदस्यों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में मधु सोनी, मंजू सोनी, ज्योति अग्रवाल, तृप्ति सिंह, राखी पांडे, सोनल शर्मा, सरिता अग्रवाल, रीता गुप्ता, कनिका सेठ, सरोज अग्रवाल, शमा देवांगन, प्रीति गुप्ता, अलका पांडे, श्वेता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, मनीषा देवांगन, चांदनी, नेहा, आरती अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम का आनंद लिया। अंत में सावन के गीतों में धमाल हुआ।

Spread the word