राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन
0 आत्मानंद विद्यालय मुंगेली में आयोजित संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, 30 छात्र-छात्राओं ने लिया था हिस्सा
कोरबा। संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग सत्र 2023 के अंतर्गत 12 अगस्त शनिवार को स्वामी आत्मानंद विद्यालय मुंगेली में शतरंज बालक-बालिका 14, 17 व 19 वर्ष की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कोरबा जिले के 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता समापन के बाद कोरबा जिले के खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में बालक 14 वर्ष में प्रभमन सिंह मल्होत्रा न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा, बालिका 14 वर्ष में परी तिवारी डीपीएस एनटीपीसी, बालिका 17 वर्ष में प्रभमन कौर न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा, 19 वर्ष बालक में आयुष दत्ता न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा, 19 वर्ष बालिका में जानवी पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा शामिल हैं। उक्त प्रतियोगिता में वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक एसके गौरहा शाउमावि ढेलवाडीह, संदीप गुप्ता शाउमावि रंजना, सुमित कुमार सिंह व संतोषी देवांगन न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा और रितेश यादव व्यायाम शिक्षक सुमन भारती स्कूल कोरबा उपस्थित थे।
चयनित खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, केआर टंडन सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी कोरबा, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल एवं राम कृपाल साहू तथा सर्व विकासखंड क्रीड़ा प्रभारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर आगामी प्रतियोगिता के लिए अग्रिम बधाई दी है।