December 24, 2024

मदनपुर स्कूल में मनाया गया हाथी दिवस, बच्चों को सिखाए गए बचाव के गुर

कोरबा। विश्व हाथी दिवस के अवसर पर वनमंडल कोरबा अंतर्गत वनमंडलाधिकारी कोरबा पी अरविंद के निर्देशानुसार उप वनमंडलाधिकारी आशीष खेलवार की उपस्थिति में वन परिक्षेत्र पसरखेत के ग्राम मदनपुर शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में विश्व हाथी दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अजीज खान सांसद प्रतिनिधि कोरबा लोकसभा, ग्राम पंचायत सरपंच, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष, प्राचार्य, शिक्षक ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ छत्तीसगढ़ी महतारी की पूजा एवं माल्यार्पण किया। तत्पश्चात अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। हाथियों की विशेषता को बताते हुए गांव वालों को समझाया गया कि हमारे पर्यावरण के लिए कितना जरूरी है। उप वनमंडलाधिकारी ने समस्त ग्रामवासियों को वन विभाग के किए गए कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि हाथी प्रभावित क्षेत्र में किस तरह से विभागीय कर्मियों की ओर से सहायता की जा रही है और क्या-क्या किया जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने मानव हाथी द्वंद्व रोकने के उपाय बताए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अजीज खान ने ग्रामवासियों को हाथी से दूर रहने व जंगलों को बचाने का निवेदन किया। इसी कड़ी में कार्यक्रम में आए रायपुर नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एम सूरज और वनस्पति विशेषज्ञ डॉ. फैज बक्श ने हाथियों की विशेषताएं बताई और हाथियों की उपस्थिति जंगलों और इंसानों के लिए कितना जरूरी है इस बारे में बताया। कार्यक्रम में मदनपुर के स्कूल के छात्राओं ने मतदान करने के लिए सामूहिक नृत्य करके जागरूक किया। साथ ही कविता के माध्यम से हाथियों के जीवनी को छात्राओं ने बखूबी बताया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वन विभाग की ओर से प्रोत्साहन हेतु उपहार व प्रशस्ति पत्र दिया गया।
0 जलविहार बुका में भी हुआ आयोजन

वर्ल्ड एलीफैंट डे का आयोजन जलविहार बुका में वनमंडल कटघोरा की ओर से किया गया। इस आयोजन में पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने आम लोगों एवं हाथी मित्र दल के सदस्यों को टॉर्च का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन कटघोरा वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत के निर्देशानुसार किया गया। आयोजन में उप वनमंडलाधिकारी संजय त्रिपाठी, केंदई परिक्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार दुबे, ऐतमानगर परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह, पसान परिक्षेत्र अधिकारी रामनिवास दहायत और वन विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे। आयोजन के दौरान मोहितराम और स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण किया।

Spread the word