December 24, 2024

कटघोरा न्यू बस स्टैंड मार्ग जर्जर, सरिया निकला बाहर

कोरबा। कटघोरा नगर के न्यू बस स्टैंड के भीतर जाना इस समय किसी खतरे से कम नहीं। यहां की सड़क में निकले सरिया इस समय लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। न्यू बस स्टैंड के भीतर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से सरिया निकल आया है और हादसे का खतरा बना हुआ है।
कटघोरा न्यू बस स्टैंड सबसे व्यस्ततम बस स्टैंड है। यहां दिन और रात बसों का आना-जाना लगा रहता है। यहां से लंबी दूरी की बसें आती-जाती हैं और कटघोरा नगर के लोगों का भी दिनभर आना-जाना लगा रहता है। इस समय बस स्टैंड के दोनों तरफ आने-जाने के रास्ते व बस स्टैंड के भीतर का फर्श गड्ढों में तब्दील होते जा रहा है। इसके कारण फर्श में उपयोग की गई सरिया अब फर्श से बाहर निकल गए हैं, जो कि काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। नगर पालिका परिषद ने बस स्टैंड प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार तो किया, लेकिन गड्ढों पर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन फर्श की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है, जबकि दिन भर नगर पालिका के कर्मचारियों का यहां आना-जाना लगा रहता है। इन सबके बावजूद इस ओर नगर पालिका का ध्यान नहीं देना पूरी तरह विभाग की निष्क्रियता सामने ला रही है। सड़कों पर सरिया का निकलना किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इन निकले हुए सरिया से इस रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को भी खतरे का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड के लोगों का कहना है कि नगर पालिका बस स्टैंड की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। उसी का नतीजा है कि सड़कों की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है। वहीं बस स्टैंड के भीतर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका को बस स्टैंड की सड़कों को पुन: बनाने की आवश्यकता है।

Spread the word