December 23, 2024

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर ग्रामीण पत्रकारों का किया गया सम्मान

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
वीर संत शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 386वीं जयंती के अवसर पर आइसेक्ट कंप्यूटर सेंटर मेन रोड हरदीबाजार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर राष्ट्रीय विचारधारा है। भारतीय इतिहास ही नहीं अपितु विश्व इतिहास में वीर दुर्गादास का अद्वितीय स्थान है। अपने राज्य या सत्ता सिंहासन भोगने की लालसा में युद्ध लड़ने वाले तो अनेक हुए हैं, परंतु भारतीय स्वतंत्रता एवं हिंदू आन संस्कृति की रक्षार्थ हेतु निष्पक्ष भाव से संघर्ष करने में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर अद्वितीय रहे, हम सबको हमारे सामाजिक पुरोधा राष्ट्रवीर दुर्गादास के बताए हुए मार्ग में चलकर दीन दुखियों व सामाजिक समरसता के साथ सेवा करने का प्रेरणा देता है। वसुधैव कुटुंबकम समाजिक परिकल्पना को लेकर आगे बढ़ना है ।
यह उद्बोधन चुलेश्वर राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा नई दिल्ली ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 386वी जयंती पर कही। इस अवसर पर हरदीबाजार क्षेत्र में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ स्थानीय ग्रामीण पत्रकारों का श्रीफल, पेन, सामाजिक डायरी के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से चुलेश्वर राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रपति महासभा नई दिल्ली, महेंद्र राठौर अध्यक्ष क्षत्रिय राठौर समाज कोरबा ग्रामीण, चंद्रहास राठौर वरिष्ठ अधिवक्ता व कार्यकारी अध्यक्ष क्षत्रिय राठौर समाज कोरबा ग्रामीण, ब्रह्मानंद राठौर शिक्षाविद व जिला संयोजक राठौर क्षत्रिय समाज कोरबा ग्रामीण, भुनेश्वर राठौर सह प्रदेश कोषाध्यक्ष, जितेंद्र राठौर कोषाध्यक्ष, रामशरण राठौर उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र राठौर वरिष्ठ, पत्रकार बाबूराम राठौर, राजाराम राठौर, निलेंद्र राठौर, महेंद्र राठौर, विनोद उपाध्याय, छत्रपाल राठौर, सुमित यादव, वीरेंद्र यादव अन्य सामाजिक बंधु व पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मानंद राठौर व आभार चंद्रहास राठौर वरिष्ठ अधिवक्ता ने किया।

Spread the word