December 23, 2024

हम साथ साथ हैं समिति ने मनाया शिवमय स्तुति सावन उत्सव

0 आभा दुबे के निवास महाराणा प्रताप नगर में हुआ आयोजन
कोरबा।
हम साथ साथ हैं समिति ने महाराणा प्रताप नगर निवासी आभा दुबे के निवास स्थल पर शिवमय स्तुति सावन उत्सव आयोजित किया। इस अवसर पर शमी वृक्ष के नीचे पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर शिव पार्वती की स्तुति की गई। शिव पार्वती के भजनों पर महिलाओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। पूजा महंत, आभा दुबे, सरिता ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। शानदार हरी चूड़ियों का गेम खेला गया जिसमें अनीता, आभा दुबे व विजया चिटनविस क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। रोचक हाउजी गेम में अनेक सदस्यों ने खुशी व्यक्त की।
सावन सुंदरी का खिताब पायल चौधरी व हरियाली मल्लिका का खिताब सीमा भगत ने हासिल किया। शिव राधा माता रानी के भजनों पर सभी ने शानदार प्रस्तुति दी। सावन सुंदरी व हरियाली मलिका को सैशै व क्राउन से पिछले वर्ष की सावन सुंदरी विजया चिटनविस व हरियाली मलिका आरती श्रीवास ने शोभित किया। गेम विजेताओं को आकर्षक गिफ्ट व उपस्थित सभी सदस्यों को श्रृंगार सामग्री के साथ-साथ स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन आरती पश्चात लजीज व्यंजनों से किया गया। आयोजन में राधा, रेनू, रामू, शिव लक्ष्मी, नीति, पूजा, ज्योति शर्मा, शारदा सुनिता आदि उपस्थित रहीं।

Spread the word