December 23, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्वीप इकाई के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले राष्ट्रव्यापी मेरी माटी मेरा देश जन जागरण अभियान का भव्य अभिमुखिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शिखा शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अखिलेश पाण्डेय ने सभा में उपस्थित व्यक्तियों को इस राष्ट्रव्यापी अभियान की समस्त जानकारी प्रदान की।
सभा को संबोधित करते हुए प्रो. पाण्डेय ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में वीरों का वंदन एवं उनके सर्वोत्तम कार्यों और बलिदान को सम्मान देने हेतु एनएसएस इकाइयों द्वारा संस्थाओं, गांवों, पंचायतों, ब्लॉकों, शहरी क्षेत्रों, राज्यों एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजन की एक वैभवशाली श्रृंखला है। साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक शिलाफलकम, पंचप्रण की प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन, वीरों का अभिनंदन, राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण एवं पोर्टल में ऑनलाइन प्रतिज्ञा तथा फोटोग्राफ अपलोडिंग संबंधी गतिविधियां भी की जानी है। एनएसएस के स्वयंसेवक शुभम शेखर ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी सभा के प्रतिभागियों के समक्ष रखी। उन्होंने राष्ट्रध्वज के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा के पोर्टल पर अपलोड करने और इस अभियान का सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यक्तियों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई एवं मेरी माटी मेरा देश के ऑनलाइन पोर्टल पर मु_ी में मिट्टी रखकर सेल्फी अपलोड कर प्रमाण पत्र प्राप्त करने का आग्रह भी किया गया। इसके अतिरिक्त सभा में निर्देशानुसार अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से महाविद्यालय परिसर में बनाई गई अमृत वाटिका की जानकारी भी दी गई एवं इसकी देखभाल के लिए सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो के राजू टेकाम, भूपेन्द्र पाल कंवर, विक्रम सिंह, भावना, भारती कुंभकार एवं अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका अहम रही। विदित हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं को समाज से जोड़ने वाली भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से संचालित एक सक्रिय योजना है जिसका उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना है।

Spread the word