March 22, 2025

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रादेशिक सम्मेलन को लेकर की गई चर्चा

0 संघ के प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई पहुंचे कटघोरा, ली बैठक
कोरबा।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वावधान में राजधानी रायपुर में आगामी 27 अगस्त को भव्य प्रादेशिक सम्मेलन समारोह का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए संघ के प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई अपनी टीम के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा के तहत 13 अगस्त को कटघोरा के फारेस्ट रेस्ट हाउस पहुंचे। यहां जिला इकाई के पदाधिकारियों सहित ब्लॉक पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने संघ के सभी सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में प्रादेशिक सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।
बैठक में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सचिव श्रीधर नायडू, उपाध्यक्ष अमरीक सिंह (रिंकू), जिला उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोपाल मित्तल, जिला सचिव निशांत झा, कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल, कटघोरा ब्लॉक संरक्षक सुनील दास, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, ब्लॉक उपाध्यक्ष शारदा पाल, जितेंद गुप्ता, कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओम गभेल, बांकीमोंगरा के महेंद्र सिंह, मनहरण साहू, मुंगेली जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, गंगा मानिकपुरी जिला सचिव बिलासपुर सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Spread the word