November 22, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरण कार्यक्रम आयोजित

0 छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई तिरंगे से जुड़ी रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के रासेयो इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक वृहद जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शिखा शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को तिरंगे से जुड़ी विभिन्न रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सभी प्रतिभागियों से अपने घर, मोहल्ले के निकट तिरंगे को शान से फहराने की अपील भी की गई।

कार्यक्रम में नेतृत्व करते हुए रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अखिलेश पांडेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तक उपरोक्त संदेश पहुंचाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल पाण्डेय, भौतिकशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. के.के. दुबे, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम.के. वर्मा, प्राणीशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक के.के. चौधरी, हिन्दी के प्राध्यापक एस. के. दुबे, प्राणीशास्त्र के लैब तकनीशियन सत्य शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो के आकाश कुमार, भूपेंद्र पाल कंवर, गौरव यादव, पवन श्रीवास एवं अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। विदित हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं को समाज से जोड़ने वाली भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से संचालित एक सक्रिय योजना है जिसका उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना है।

Spread the word