December 23, 2024

पथर्रीपारा गणेश चौक में शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई कलश यात्रा

कोरबा। शहर के सीएसईबी कॉलोनी पथर्रीपारा में गणेश चौक के पास नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। नवनिर्मित मंदिर से सीएसईबी कॉलोनी, पथर्रीपारा वीआईपी रोड होते हुए कलश यात्रा विद्युत गृह स्कूल के समीप स्थित शिव मंदिर पहुंची। यजमान रविंद्र सिंह राजपूत सप्तनिक आगे-आगे और उनके पीछे पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश रखकर चल रही थी। बैंड बाजे भक्ति गीतों के साथ आगे चल रहे थे। मंदिर में पुजारी आचार्य मुकेश पांडेय ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई।

मंदिर परिसर से कलश में जलभरकर कलश यात्रा वापस नवनिर्मित मंदिर स्थल पर पहुंची, जहां कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर परिसर में पूरे दिन भजन-कीर्तन व भोग-भंडारा होगा। कलश यात्रा में मुख्य रूप से प्रकाश सिंह, मदन कुमार झा, राजेश कुमार बघेल, तुलसी दास महंत, श्याम बिहारी शुक्ला, छोटेलाल राठौर, नितेश शुक्ला, दिनेश राज, अरूण दास महंत समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Spread the word