November 22, 2024

डीएव्ही कोरबा ने 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाकर किया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

कोरबा। देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा में अत्यंत गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। अतिथियों का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चार से विद्यालय द्वार पर किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय तिवारी महाप्रबंधक एसईसीएल कोरबा क्षेत्र (अध्यक्ष, स्थानीय प्रबंधन समिति डीएव्ही कोरबा) तथा विशिष्ट अतिथि एस.के.पी. शिंदे कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल कोरबा क्षेत्र (नामित अध्यक्ष, स्थानीय प्रबंधन समिति डीएव्ही कोरबा) ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही उपस्थित जन समुदाय ने समवेत स्वरों में राष्ट्रगान का गायन किया।
अतिथियों का औपचारिक स्वागत प्राचार्य अनामिका भारती और वरिष्ठ शिक्षकों ने बैज पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या भारती ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुये कहा, बरसो पहले हमने अपनी वीरता और साहस से गुलामी को हराया था और आज हमें अपने संयम और आत्मविश्वास से सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी है। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना उद्बोधन देते हुए अजय तिवारी ने कहा, विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना होना बहुत जरूरी है। वे अनुशासित और संयमित रहकर ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना करते हुए उन्होंने मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया तथा राष्ट्र विकास में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित करने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभाभावकों से आह्वान किया। इस मौके पर कक्षा पांचवीं से सातवीं के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य नाटिका का मार्मिक और हृदय स्पर्शीय प्रदर्शन कियाद्ध तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानी के रूप धरे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की देशभक्तिपूर्ण नारों की रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। इसी कड़ी में विद्यालय के नवोदित बाल कलाकारों ने वतन पर जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति गीत वतन को जगाकर जो खुद सो गए की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कक्षा पहली की छात्रा एंजेल मनहर ने देशभक्ति कविता मैं भारत का जवान हूं, दुश्मन से नहीं डरता के सस्वर वाचन ने सभी श्रोताओं में देशभक्ति के जोश से भर दिया। कक्षा बारहवीं की छात्रा और शाला नायिका ईशानी कौर ने देश की एकता, स्वतंत्रता पर आधारित संक्षेप में अपने विचारों की प्रस्तुति दी। आजादी के पर्व को और यादगार बनाने देश के आजादी की 77वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या भारती के नेतृत्व में और वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कक्षा चौथी से बारहवीं के बच्चों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया था। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों जैसे-पर्यावरण प्रदूषण, जल संरक्षण, वृक्ष संरक्षण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, ग्लोबल वार्मिंग, विद्युत संरक्षण, ग्रीन हाउस प्रभाव, अम्ल वर्षा, व्यापार एवं उद्योग, सौर ऊर्जा संरक्षण, सोलर प्रभाव, कोयला ऊर्जा, ताप ऊर्जा, जल विद्युत ऊर्जा, कृषि उत्पादन आदि प्रमुख विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए। मुख्य अतिथि तिवारी, विशिष्ट अतिथि शिंदे ने बच्चों से इस विज्ञान प्रदर्शनी से सबंधित जानकारी प्राप्त कर उनके मॉडल की जमकर तारीफ की और उनकी रचनाशीलता हेतु भरपूर उत्साहवर्धन किया। देर तक चले इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्राएं सौम्या जैन और बिरंचिका तिवारी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।

Spread the word