December 23, 2024

सुखरीकला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0 रक्तदान कर याद किया गया अमर शहीदों को
कोरबा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला में ग्राम सरपंच गुड़िया बाई नागरची एवं उप सरपंच गोपाल राधा बाई बरेठ के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी की अध्यक्षता तथा सरपंच प्रतिनिधि खेलन राम नागरची, घासी राम तांब्रे, रामायण साहू, नवालाल मन्नेवार, टेमलाल, डॉ. जितेंद्र साक्य के विशिष्ट आतिथ्य में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

विद्यालय के खेल शिक्षक एसके कालेलकर कने ग्यारहवीं बार रक्तदान कर अमर शहीदों को नमन किया। रासेयो स्वयं सेवकों सहित विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने गगनभेदी नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली। शाला नायक शारदा केंवट तथा कक्षा नायक नेहा कर्ष, विक्की बरेठ, पुष्पेंद्र मन्नेवार सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत कविता की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीसी बंजारे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर, वरिष्ठ व्याख्याता जीएस श्रीवास, केएस कंवर, एल डहरिया, एमआर राज सहित समस्त स्कूल स्टाफ, सदस्य छात्र-छात्राएं सहित पंचायत के पंच और शाला विकास समिति के सदस्य तथा गणमान्य नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन एसके कालेलकर पीटीआई और आभार प्रदर्शन प्राचार्य बीएल चौधरी ने किया।

Spread the word