December 23, 2024

बीकन स्कूल में मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

कोरबा। बीकन विद्यालय एसईसीएल में 77वां स्वतंत्रता दिवस विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जी.एस. पटेल के मुख्य अतिथि में धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि पटेल ने किया। इस अवसर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्राचार्य एमबी गॉटलिब ने झंडे के महत्व और इसके प्रति हमारा कर्तव्य से छात्रा-छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सी अधिकारी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की धूरी के रूप में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कल्पना मिश्रा पूरे कार्यक्रम को दिशा निर्देशित करती रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत में मिष्ठान वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के पूरा परिवार ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार पांडे, यातिमा अतुल नाथन, परमिता, एसके नाडिग, एन हिंडारिया, रश्मि, एमजे चौहान, डी सिंग, सलोमी बाघ, अपराजिता, सानंतनु सेठ, आंचल, हीरानंद, रूपक, बीना साहू, शालिनी, सुदेश, नरोत्तम, मिटू चटर्जी, निखिलेश, लखन, संतोषी, अरुणा आदि उपस्थित थे।

Spread the word