December 23, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर मनोज शर्मा ने बांकीमोंगरा में तिरंगा फहराया

कोरबा। कटघोरा विधानसभा के अंबेडकर नगर बांकीमोंगरा में बुनकर समिति की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप देश के गौरव हो। सभी मातृशक्ति ऐसे ही देश हित में काम करते रहें, सभी स्वावलंबी बनें और अपने साथ-साथ और भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें।
वहीं बजरंग चौक बांकीमोंगरा में सामुहिक रूप से तिरंगा फहराया गया ,जिसमें भाजपा नेता मनोज शर्मा अपने साथियों के साथ विषेश रूप से शामिल हुए। इस दौरान बांकीमोंगरा मंडल पूर्व अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा, आजीत कैवर्त, लक्ष्मी नारायण देवांगन, लक्की, चेतन, निराकार, राजु हरीश नायर, विकास, देवा, अमन, शैल राठौड़ व वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

Spread the word