December 26, 2024

मोर माटी मोर देश अभियान के तहत जिपं सदस्य प्रेमचंद ने किया शिलापट्टी का विमोचन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
आजादी के अमृत काल महोत्सव अवसर पर भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम उतरदा हाई सेकंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप शिला पट्टिका का विमोचन किया गया। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया तथा पंच प्राण की शपथ लेकर अमृत सरोवर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित जिला पंचायत सदस्य सभापति प्रेमचंद पटेल, अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार, सरपंच ओमकार सिंह नेटी, उप सरपंच इन्द्रसेन यादव, भागबली पटेल, रामलाल पटेल, सुंदर नेटी, जयसिंह, पप्पू चौहान, दीपक ठाकुर, संतराम सहित स्कूल के शिक्षक पीपी अंचल, व्याख्याता राकेश टंडन सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the word