December 23, 2024

नि:शुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श व उपचार शिविर में 55 मरीज हुए लाभान्वित

0 आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट का संयुक्त आयोजन
कोरबा।
चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त मंगलवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि चिकित्सालय महानदी कॉम्प्लेक्स दुकान क्रमांक 10 निहारिका रोड कोरबा में आयोजित वृहद नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर मे 55 मरीज लाभान्वित हुए।
शिविर में विशेष रूप से अपनी सेवाएं दे रहे आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि जहां हम आज स्वदेश प्रेम की बात कर रहे हैं। राष्ट्रहित सर्वोपरि की बात कर रहे हंै। वहीं उन सबके साथ सुस्वास्थ्य की भी बहुत आवश्यकता है और उत्तम स्वास्थ्य के लिये हमे पहली प्राथमिकता अपनी स्वदेशी चिकित्सा पद्धति को देनी चाहिये। क्योंकि स्वदेशी चिकित्सा पद्धति अर्थात आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही सर्वश्रेष्ट चिकित्सा पद्धति है, जिसमें संपूर्ण जीवन का विज्ञान है। जो विशुद्ध है और निरापद भी है। शिविर में नि:शुल्क औषधि देने, परामर्श एवं उपचार के अलावा मरीजों की ब्लड शुगर की जांच भी की गई। शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, दमा, बवासीर, माइग्रेन, पथरी, सभी प्रकार के वातरोग, कफज रोग, पित्तज रोग, चर्मरोग तथा स्त्री-पुरुष एवं बच्चों के सभी प्रकार के नए पुराने जटिल एवं असाध्य रोगों से ग्रसित 55 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में डॉ. शर्मा, शकुंतला हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजेश राठौर एवं डॉ. देवेन्द्र कश्यप ने अपनी चिकित्सकीय सेवायें दी। साथ ही औषधियों की उपलब्धता एवं वितरण में श्री शिव औषधालय से संचालिका प्रतिभा शर्मा, नेत्रनंदन साहू, कमल धारिया, चक्रपाणि पांडेय, तोरेंद्र सिंह, राजेश यादव, अश्वनी बुनकर, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, नीती साहू, हर्ष नारायण शर्मा, शांता मंडावे, शिव जायसवाल, सुधीर सक्सेना, अणिमा प्रसाद, अलावा आयुष मेडिकल एसोसिएशन तथा लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के पाधिकारियों तथा सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word