December 23, 2024

दीपका में एक शाम शहीदों के नाम : कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

0 देशभक्ति गीत सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
कोरबा (दीपका)।
अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर एसईसीएल दीपका क्षेत्र के सौजन्य से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन प्रगति नगर में किया गया। गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार देश भक्ति गीतों का आयोजन प्रगति नगर दीपका क्षेत्र के सार्वजनिक मंच पर किया गया। कोयलांचल क्षेत्र के कलाकारों ने शानदार गीतों की प्रस्तुति देते हुए शमा बांध दिया। श्रोताओं की फरमाइश पर भी कलाकारों ने देशभक्ति गाने प्रस्तुत किया। कराओके संगीत महफिल के कलाकारों ने यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसईसीएल गेवरा और दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मोहंती रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में दीपका परियोजना के महाप्रबंधक दिलीप बोबडे, कार्मिक प्रबंधक जितेंद्र कुमार दुबे, कोयला मजदूर सभा के केंद्रीय अध्यक्ष श्रमिक नेता रेशम लाल यादव, सयुंक्त सलाहकार समिति के सदस्य तरुण राहा, चंद्रकांत सिन्हा, एसके त्रिपाठी, सतीश सिंह ,मनोज सिंह, अश्वनी मिश्रा, रमेश गुरुद्ववान, जी उदयन, अमृतलाल चंद्रा, विनोद यादव, फैयाज अंसारी, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, कांग्रेस नेता जिला महामंत्री तनवीर अहमद, नपा पार्षद अरुनीश तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप सिंह, हिंद एनर्जी के प्रबंधक द्वारिका शर्मा, फिल कंपनी के प्रबंधक संतोष सिंह ठाकुर, ज्ञान जायसवाल, राज कुमार राठौर, दीपका एसईसीएल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पोर्ते, दीपका महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ. ममता पोर्ते, ब्राह्मण समाज महिला मंडल की प्रमुख संगीता दुबे, धनंजय शर्मा, सज्जन पटेल, पीके झा, परमेश्वर साहू, देवेश राठौर उपस्थित थे। संगीत महफिल के कलाकारों में विनोद यादव, सरजू रत्नाकर, वीरेंद्र राठौर, आलोक साहू, पीके दत्ता, सीमा गजभिये, शोभना मिंज, शजी जैकब ने शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बीच ही भारती साहू ग्रुप प्रगति नगर की बालिकाओं ने देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य की भी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस के मोहंती ने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में होते रहना चाहिए, जिससे लोगों में अपने ड्यूटी के अलावा गीत संगीत के प्रति रूचि बनी रहे एवं जिससे नए उभरते कलाकारों को आगे आने का मौका मिल सके। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि नशामुक्ति के लिए भी शिविर लगाकर अभियान छेड़ने की जरूरत है, जिससे युवाओं में इसके प्रति जागरूकता मिल सके और वह अपने बेहतर भविष्य के साथ आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम का संचालन टीवी एंकर सिमरन कौर क्षत्रिय ने किया। एक शाम देशभक्ति कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने और उसे मूर्तरूप देने राजकुमार चंद्रा और सुशील तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word