December 26, 2024

मुख्यमंत्री के हाथों हुआ उषा टंडन का सम्मान

0 रोजगार उन्मुखी कार्य के लिए मिला प्रतिभा सम्मान 2023
0 गीता कोचिंग को मिला मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023

कोरबा।
ममतामयी मिनीमाता की 51वी पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक भवन रायपुर में गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, राजश्री सदभावना समिति एवं समस्त सतनामी समाज के तत्वावधान में मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शकुन डहरिया संरक्षक एवं अध्यक्ष राजश्री सदभावना समिति, के.पी. खांडे छग राज्य अनु. जाति आयोग, पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष छग राज्य अनु. जाति आयोग शामिल हुए। इस अवसर पर सामाजिक, शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चों को सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गीता कोचिंग मंदिर चौक बिलासपुर की संचालक उषा टंडन को रोजगार उन्मुखी कार्य के लिए प्रतिभा सम्मान दिया गया।

12 अगस्त को महानदी की धारा राष्ट्रीय मासिक पत्रिका एवं हिंदी विभाग बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. खेदूभारती सत्येश रचित 21 पुस्तकों का विमोचन हुआ। साथ ही शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य, कला के क्षेत्र में मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 दिया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में गीता कोचिंग मंदिर चौक जरहाभाटा बिलासपुर छत्तीसगढ़ की संचालक उषा टंडन को राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। 20 वर्षों से संचालित बिलासपुर शहर में एक विश्वसनीय संस्थान गीता कोचिंग क्लासेस जो पीएससी, व्यापमं, रेलवे, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है। छात्र-छात्राओं के बीच यह एक विश्वसनीय संस्था है। पढ़ने की नवीन तकनीक एवं चयनित टॉपर शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य यह संस्था की उपलब्धि है। इस संस्था में विगत वर्षों से अध्ययन प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राएं राज्य एवं देश की विभिन्न शासकीय सेवाओं में कार्यरत हैं। छत्तीसगढ़ के युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु संस्था दृढ़ संकल्पित है। अनुभवी शिक्षक शैलेश चंद्र, दलगंजन सिंह, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. केके श्रीवास्तव आदि का समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त होता है। छात्र-छात्राओं के लिए होस्टल एवं लाइब्रेरी के सुविधा से पूर्ण है।

Spread the word