December 23, 2024

हर्षित ने जीता एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा समर्थित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने 31 मई से 3 जून तक कजाकिस्तान फ्यूचर सीरीज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी को कजाकिस्तान में एपीएसीएस वर्ल्ड सीरीज के लिए चुना गया था और पहले दौर में यूएई के खिलाड़ी को पछाड़ दिया था। अब हर्षित ठाकुर ने चेंगदू में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स भी जीता। हर्षित का लक्ष्य था कि वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करें। भारतीय अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी कोरबा के ओर से प्रशिक्षित और प्रायोजित किया गया है।

Spread the word