December 23, 2024

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल

0 घोषणा पत्र सहित विभिन्न निर्णयों में देंगे अपनी सहमति और सुझाव
कोरबा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की सूची जारी कर दी है, जिसमें कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी शामिल किया गया है। इस महत्वपूर्ण कमेटी में अग्रवाल को शामिल किये जाने से यह माना जा रहा है कि अग्रवाल का कद संगठन के महत्वपूर्ण फैसलों में भी बढ़ा है। इस कमेटी की अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा को बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कुमारी सैलजा को अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव डहरिया, मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, धनेंद्र साहू एवं सत्यनारायण शर्मा को शामिल किया गया है। पदेन सदस्यों में सप्तगिरी शंकर उल्का, डॉ. चंदन यादव, विजय जांगिड़ को शामिल किया गया है। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, प्रदेश अध्यक्ष-महिला कांग्रेस, अध्यक्ष-यूथ कांग्रेस, अध्यक्ष-एनएसयूआई, प्रदेश संयोजक-सेवादल को शामिल किया गया है।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी चुनाव में कई अहम रणनीति तैयार करती है। कई महत्वपूर्ण राजनैतिक मामलों पर स्टैंड तय करने से लेकर तुरंत फैसले लेने के लिये यह कमेटी बनाई गई है। पार्टी के घोषणा पत्र में अपना सुझाव और रिपोर्ट देने के साथ विधानसभा क्षेत्रों में एंटीकन्वैंसी से निपटने की रणनीति तैयार करती है। इस महत्वपूर्ण कमेटी में जयसिंह अग्रवाल को शामिल किये जाने से अग्रवाल का कद प्रदेश में बढ़ा है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बेहतर चुनावी संगठनात्मक टीम तैयार करने और बेहतर रणनीति बनाकर अग्रवाल कोरबा विधानसभा क्षेत्र से लगातार 3 बार से चुनाव जीतने के साथ प्रदेश में कई उपचुनावों में अपनी रणनीति का डंका बजा चुके हैं और कांग्रेस प्रत्याशी को जीता चुके हैं।

Spread the word