March 20, 2025

सरकारी स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों को मिला ईनाम

कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र की ओर से शासकीय विद्यालयों के टॉपर विद्यार्थियों को सीएसआर मद से 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। एसईसीएल ने अपने आसपास के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के 12 शासकीय हाई स्कूल एवं 15 शासकीय हायर सेकेंडरी, कुल 27 शासकीय विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के कुल 79 टॉपर विद्यार्थियों (बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में) को सीएसआर मद से 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. सुरेश चौधरी नोडल ऑफिसर (सीएसआर) गेवरा क्षेत्र ने मुख्य अतिथियों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का स्वागत किया। तदुपरांत गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसके मोहंती ने टॉपर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप 5000 रुपये का चेक एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) एचके साहा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस परिडा, नोडल ऑफिसर (सीएसआर), गेवरा क्षेत्र डॉ. सुरेश चौधरी एवं उपप्रबंधक (कार्मिक/एचआर) रमा चक्रवर्ती उपस्थित रहे।

Spread the word