March 27, 2025

19वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे दीपका के 8 बच्चे

0 रायपुर में आयोजित हो रही प्रतियोगिता
कोरबा (दीपका)।
19वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट 18 से 20 अगस्त तक रायपुर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल में छत्तीसगढ़ के महासचिव अनिल द्विवेदी के संरक्षण में आयोजित हो रही है। इसमें कोरबा जिले से 70 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कोरबा जिला ताइक्वांडो संघ के अंतर्गत दीपका लॉयन ताइक्वांडो क्ल्ब के 8 प्रतिभागी भी शिरकत करेंगे। इनके साथ कोरबा जिला के महासचिव लोकेस राठौर पुरुष कोच, राज्य रेफरी भागवत पांडेय रहेंगे।

इस अवसर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए दीपका लॉयन ताइक्वांडो क्लब के संरक्षक तनवीर अहमद ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए टी शर्ट एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान किया। आगे बढ़ने के लिए प्रोतसाहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इनके साथ में ताइक्वांडो क्लब के सह संरक्षक हेमचंद्र सोनी एवं संयोजक अभिषेक चरण लाला साहू भी उपस्थित रहे।

Spread the word