December 23, 2024

विधायक कंवर ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झोरा में ग्रामीणों से भेंट कर जाना हालचाल

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झोरा में ग्रामीणों से रूबरू हुए। वैसे तो कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर युवा, मिलनसार, धार्मिक व भक्ति भाव से ओतप्रोत होने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध और अपने विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं।
इसी कड़ी में विधायक कंवर अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झोरा पहुंच कर वहां के ग्रामीणों, रहवासियों बच्चों, बुजुर्ग, महिलाओं व युवाओं से मिलकर हालचाल जाना। उन्होंने गांव में हुए विकास कार्यों, पेंशन, राशन जैसे हितग्राही एवं छ.ग. कांग्रेस सरकार की चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। यदि योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो ग्राम सचिव, रोजगार सहायक से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा। वहीं 18 वर्ष पूर्ण हो चुके युवाओं को स्थानीय बीएलओ से मिलकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने को भी कहा। इस दौरान उनके साथ गोरे लाल यादव (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा), नारायण बघेल (उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा), परदेसी राम हंस (सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा), तीजराम यादव (राजीव युवा अध्यक्ष), अशोक यादव (राजीव यु सचिव), राज सिंह कुंवर (बूथ अध्यक्ष झोरा), ममता यादव (महिला कांग्रेस), अनीता कंवर, बिंदु कंवर, ममता चौहान, चमरा सिंह, कार्तिक राम कंवर, साजन साय, बृजपाल सिंह, रतन सिंह कंवर, इतवार सिंह, रामेश्वर सिंह, लाखन सिंह, चमरू राम, सुरेंद्र यादव, होरीलाल, भवन सिंह, राहुल शर्मा एवं सत्या कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word