December 23, 2024

कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर जाम के बीच भारी वाहन पलटा, आवागमन में लोगों को हुई भारी परेशानी

कोरबा। कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे इस मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है। जाम के बीच बीती रात सर्वमंगला चौक से महज कुछ दूरी पर कोयले से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे राहगीरों की परेशानी बढ़ी रही।
बरमपुर मोड़ से सर्वमंगला चौक तक भारी वाहन चालक एक नया ट्रांसपोर्ट नगर बसा चुके हैं। ऐसे में चार पहिया एवं दोपहिया वाहन चालक हर दिन यहां पर जाम में फंस रहे हैं। लोगों ने बताया कि बरमपुर से लेकर सर्वमंगला चौक तक एक ओर की सड़क पर एकतरफा 3 लाइन लगा कर भारी वाहन 24 घंटे खड़े रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ भी ट्रेलर लाइन लगा कर खड़े हो रहे हैं। कुछ कोयला दलाल यहां ट्रकों को खड़ा करा कर बिल्टी, गेट पास बना रहे हैं। वहीं कुछ तिरपाल लगवा कर सील मोहर भी लगवा रहे हैं। ऐसे में कई घंटों तक ट्रक सड़कों पर खड़े हो रहे हैं, जिससे आम लोगों को सड़क से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे कुसमुंडा से कोरबा जा रहे एक कार चालक ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें जाम की स्थिति साफ नजर आ रही है। वहीं एक ट्रेलर भी बीच सड़क में पलटा हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में लोगों ने कहा कि अच्छा हुआ जो हुआ, क्योंकि ट्रेलर चालक बहुत मनमानी करते हैं। प्रशासन को भी आम लोगों की चिंता नहीं है। इस सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं। प्रशासन भी अनजान बना हुआ है।

Spread the word