December 23, 2024

मवेशी को खुले में छोड़ना पड़ा महंगा, 12 हजार जुर्माना

0 जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा चला रहा अभियान
कोरबा।
जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा ने सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों को काऊ केचर के माध्यम से पंचायत स्तर पर बने गौठान पहुंचाया है। संबंधित पशुपालकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि वह अपने पालतू मवेशी सड़कों पर खुला न छोड़ें। 12 लोगों से 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।
पशुपालक पालतू मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ देते हैं, जिसके कारण सड़क दुर्घटना की संभावना, आवागमन का बाधित होना तथा यातायात व्यवस्था आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सड़क दुर्घटनाओं में जान माल के नुकसान व मवेशियों के घायल होने की भी आशंका बनी रहती है। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा ने कार्रवाई करते हुए सड़कों व सार्वजनिक स्थानों से आवारा मवेशियों को काऊ केचर के माध्यम से उठाकर पंचायत में बने गौठान व कांजी हाउस पहुंचाया। विभिन्न ग्राम पंचायतों जटगा, कोरबी, चोटिया, सुतर्रा, पोड़ी-उपरोड़ा, रामपुर, गुरसियां, कोनकोना से 12 पशुपालकों से 12 हजार का अर्थदंड वसूल किया गया। जनपद पंचायत की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनपद पंचायत से सभी ग्राम पंचायत में पशुपालकों आदि को मुनादी के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि वह अपने पालतू पशुओं को अन्यत्र खुला न छोड़ें। घर पर ही सुरक्षित रूप से रखें। अब जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत अब ऐसे पशुपालकों पर जिन्होंने अपने पालतू मवेशी सड़क पर छोड़ देते हैं उन पर जुर्माना के साथ दंडात्मक कार्रवाई करेगी। जनपद पंचायत के सीईओ ने समस्त पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने पालतू मवेशियों को घर पर सुरक्षित रूप से रखें। स्वच्छंद विचरण के लिए सड़कों पर खुला न छोड़ें तथा ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत की ओर से की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई से बचें।

Spread the word