December 23, 2024

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में चुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

कोरबा। कोरबा लोकसभा भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में आने वाले चुनाव की रणनीति की चर्चा हुई। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को तन-मन से जुड़ने जमीन स्तर पर उतरने निर्देशित किया गया। मुख्य वक्ता सरोज पांडेय रहीं। बैठक में मोती लाल साहू, श्याम सुंदर अग्रवाल, ननकीराम कंवर, भैय्यालाल राजवाड़े, प्रबल प्रताप जूदेव, श्याम बिहारी जयसवाल, जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, कन्हैया राठौड़, कृष्ण बिहारी जयसवाल कटघोरा विधानसभा के भाजपा नेता एवं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा एवं कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, मंडल के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread the word