December 24, 2024

राज्य स्तरीय शूटिंग में आकाश ने गोल्ड व आरिध्य ने सिल्वर मेडल जीता

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट राइफल एसोशिएशन की ओर से 22वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप 12 से 21 अगस्त तक माना कैंप में आयोजित किया गया। इसमें कोरबा जिले से आरिध्य अग्रवाल एवं आकाश सराफ ने भाग लिया। आरिध्य अग्रवाल ने पहली बार प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हुए ओपेन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन पोसिशन जूनियर मेन में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया है।

वहीं आकाश सराफ ओपेन साइट 50 मीटर राइफल 3 पोसिशन जूनियर मेन में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। साथ ही ओपेन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन पोसिशन जूनियर मेन में भी पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा आकाश प्री नेशनल में भी क्वालिफाई किया है। इनके उपलब्धि पर उनके कोच शूटर जोंटी एडविन आनंद ने शुभकामनाए दी है। उन्होंने बताया कि आरिध्य और आकाश छह महीने के कठिन अभ्यास के बाद यह सफलता हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है।

Spread the word