December 24, 2024

चक्का जाम आंदोलन को भाजपा नेता मनोज शर्मा ने दिया समर्थन

0 प्रशासन व एसईसीएल के अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन
कोरबा।
थाना चौक दीपका से हरदीबाजार की खस्ताहाल सड़क के विरोध में सोमवार को एसईसीएल, शासन-प्रशासन के खिलाफ सरईसिंगार चौक हरदीबाजार में चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलन को कटघोरा विधानसभा के भाजपा नेता मनोज शर्मा ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि आज शासन-प्रशासन और क्षेत्र के लबरा विधायक की अनदेखी के कारण क्षेत्र की जनता के साथ-साथ हमारे देश के भविष्य युवा नौजवान छात्र-छात्राओं का इस सड़क पर आना जाना मुश्किल हो गया है। वे अपनी जान जोखिम में रख कर इस सड़क पर चल रहे हैं और इस क्षेत्र की माताएं-बहनें भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारे परिजन बच्चे सकुशल घर आ जाएं।
प्रदर्शन स्थल पर ही एसईसीएल के अधिकारी, हरदीबाजार तहसीलदार ने ज्ञापन लिया और समस्या का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया। अधिकारियों ने जल्द आम जनता के चलने वाले मार्ग की मरम्मत और कुछ महीनों में बड़े और छोटे वाहनों के चलने वाले रास्ते को करोड़ों की लागत से बनवाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन को सफल बनाने वाले मुख्य सूत्रधार की भूमिका जनपद सदस्य उत्तम पटेल ने निभाई। चक्का जाम में राजेश यादव, पंकज धुरवा, नंदलाल पटेल, विकास सोनी, बजरंग यादव, राजु हरीश नायर, अमन शर्मा एवं क्षेत्र के आम नागरिक मौजूद रहे।

Spread the word