November 7, 2024

श्याम अरदास संकीर्तन का भव्य आयोजन श्याम मंदिर में 27 अगस्त को

कोरबा। सावन के इस पावन माह में रिमझिम बरसते बारिश के बीच खाटू की पावन धरा से चलकर शीश का दानी बाबा श्याम कोरबा के भव्य दरबार में भक्तों पर अपनी कृपा करने पधारेंगे। नवम श्री श्याम अखाड़ा के तत्वावधान में श्री श्याम अरदास संकीर्तन का आयोजन 27 अगस्त की शाम 8.15 बजे से श्री श्याम मंदिर मिशन रोड कोरबा में होगा, जिसमें बाबा श्याम को रिझाने लखनऊ से छत्तीसगढ़ की धरती पर पहली बार कोरबा की पावन धरा में बाबा की लाडली माही पोरवाल अपनी प्रस्तुति देंगी। भजन संध्या में उनका साथ रायपुर के प्रसिद्ध बाबा श्याम के परम भक्त लल्लू महाराज भी भजनों के माध्यम से बाबा श्याम के सामने अपनी हाजिरी लगाएंगे। भजन संध्या के पूर्व दोपहर 3 बजे से साई एंक्लेव कोरबा से श्याम मंदिर तक भक्तों की ओर से हाथों में निशान लेकर भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें आयोजनकर्ताओं ने शहर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों के भक्तों को आमंत्रित किया है, जिससे कि निशान यात्रा अद्वितीय हो। भजन संध्या में बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा तथा भक्तों के लिए श्याम रसोई की व्यवस्था की गई है। श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा ने सभी श्याम भक्तों से 27 अगस्त के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Spread the word