December 23, 2024

दीपका बाइपास जर्जर सड़क मरम्मत के लिए तीन घंटे रहा चक्काजाम

0 तहसीलदार एवं एसईसीएल के अधिकारी के आश्वासन के बाद हुआ खत्म
0 सराईसिंगार बजरंग चौक में सड़क के बीच बैठे रहे ग्रामीण
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
भाजपा नेता उत्तम पटेल के नेतृत्व में दीपका बाइपास जर्जर सड़क को लेकर सरईसिंगार बजरंग चौक में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इसके चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर प्रशासनिक व एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लगभग 3 घंटे बाद चक्काजाम खत्म हुआ।

सराईसिंगार बजरंग चौक में हरदीबाजार से दीपका जोड़ने वाली बाइपास जर्जर सड़क की मरम्मत करने को लेकर उत्तम पटेल जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा के अगवाई में चक्काजाम कर दिया गया। इस जर्जर सड़क में दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन और पैदल चलने वाले आम जनता हादसे के शिकार होते आ रहे हैं। हरदीबाजार से दीपका सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है। इसकी सूचना अनेक बार एसईसीएल प्रबंधन सहित शासन एवं प्रशासन को दी जा चुकी है। इसके बाद भी शासन प्रशासन मौन है। इसके खिलाफ भाजपा के बैनर तले 21 अगस्त सोमवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हरदीबाजार सराईसिंगार चौक मे ं चक्काजाम किया गया। एसईसीएल के अधिकारी एवं हरदीबाजार तहसीलदार के आश्वासन के बाद तीन घंटे बाद चक्काजाम खत्म हुआ। चक्काजाम में मनोज शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा राजेश यादव, जिला मंत्री युवा मोर्चा पंकज धुरवा, नंदलाल पटेल, कौशल पटेल, बजरंग यादव सहित महिलाएं पुरुष व आमजन शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा को लेकर दीपका एवं हरदीबाजार थाना पुलिस मौजूद रही, ताकि कोई जनहानि न हो।

Spread the word