December 23, 2024

श्याम नारायण ने की कोरबा विधानसभा से दावेदारी

कोरबा। आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेता अपने-अपने क्षेत्रों में दावेदारी को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी पर कोरबा विधानसभा क्षेत्र से राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी ने अपनी दावेदारी कोरबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष राठौर के समक्ष प्रस्तुत की है।
श्याम नारायण सोनी पूर्व में छात्र, युवा राजनीति में लगातार सक्रिय रहे। वे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष व कोरबा लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं। वर्तमान मं राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। उनके साथ प्रमुख रूप से एआईसीसी मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय तिवारी, अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आबिद अख्तर, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सज्जाद आलम, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन चौरसिया, शहर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, एनएसयूआई शहर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, ग्रामीण एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर, प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कर्मचारी (फेडरेशन) सचिव सरोज राठौर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि सोनी, आशुतोष वर्मा, सुनील अग्रवाल, दिवाकर राजपूत, रमेश दास महंत, विनोद तिवारी, जीशान, मनजीत सिंह, आकाश पटेल, अभिषेक सिंह, अब्दुल साजिद, देवेंद्र यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Spread the word